वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने 12 करोड़ 26 लाख 87 हजार के बजट से होने वाले मंडी आदमपुर और जवाहर नगर की बरसाती नाले की पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शनिवार को शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदमपुर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में यह कार्य अहम है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से आदमपुर में विकास कार्य प्रगति पर हैं।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मंडी आदमपुर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की 53 करोड़ 78 लाख 73 हजार की राशि के टेंडर जल्द होने जा रहे हैं। ये काम भी आगामी एक पखवाड़े में शुरू हो जाएगा। आदमपुर मंडी व जवाहर नगर की पीने के पानी की पाइप लाइन का 30 करोड़ 17 लाख 30 हजार का टेंडर भी लग चुका है। इस पर भी बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका वादा था कि पूरे आदमपुर और जवाहर नगर की सीवरेज व्यवस्था करके नई बनाई जाएगी। इससे जबरदस्त राहत आदमपुर के लोगों को मिलेगी। बरसाती नाले की नई पाइप लाइन बिछने तथा सीवरेज प्रणाली दुरूस्त होते ही आगामी बारिश से पहले-पहले आदमपुर में जलभराव की समस्या का पूरी तरह से निदान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच विकास की है और हर क्षेत्र, हर वर्ग के हितों को लेकर मुख्यमंत्री दृढ संकल्प है।
बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। हलके के सभी गांवों की प्रमुख समस्याएं जैसे गली निर्माण, ढाणियों में बिजली कनैक्शन, कम वोल्टेज की समस्या, खेतों में खालों की मरम्मत तथा नए खालों के निर्माण सहित बड़ी संख्या में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं और जहां शुरू नहीं हुए हैं, वहां विकास कार्य शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को बिजली मंत्री रणजीत सिंह आदमपुर विश्राम गृह में हलके के लोगों की बिजली से संबंधित समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करवाएंगे।