हलिया थाना क्षेत्र के दिघिया ग्राम पंचायत अंतर्गत मधोर गांव में शनिवार दोपहर पशुओं के लिए कच्चे मकान में रखा भूसा निकालने गए किसान बिजली के कटे तार के स्पर्श में आ गया। तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मधोर गांव निवासी मिश्रीलाल पटेल (60) शनिवार की दोपहर अपने कच्चे मकान के बगल में बने भुसौल से भूसा निकालने गया। मकान के भीतर बिजली के कटे तार में शरीर का हिस्सा स्पर्श होने से वह करंट की चपेट में आ गया। काफी देर तक भूसा लेकर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी समहुता देवी भूसौल की तरफ गई तो पति को बेसुध जमीन पर गिरा देखा। उसकी चीख-पुकार सुन अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े। आनन-फानन में किसान के भतीजे चंद्रिका प्रसाद निजी साधन से उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचे, जहां डा. अभिषेक जायसवाल ने परीक्षण के दौरान किसान को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। थानाध्यक्ष हलिया अनिल कुमार सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।