Search
Close this search box.

नगर परिषद सफाई कर्मियों की हड़ताल , चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

Share:

नारेबाजी करते सफाई करो

नवादा नगर परिषद के सभी सफाई कर्मियों का शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया है।

नगर परिषद के सफाई कर्मी भी आज से अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए हैं ।सफाई कर्मियों की हड़ताल पर जाने की वजह से शहर में अब कूड़े का अंबार लगना शुरू हो गया है।अपनी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए है. वहीं सुबह से शहर की सफाई नहीं हुई है।

सफाई कर्मियों का कहना है की जब तक हमारी मांग सरकार नहीं मानती है ।तब तक शहर की सफाई नहीं करेंगे।

सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद के साथही नगर भवन के मुख्य द्वार के निकट धरना पर बैठ कर अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर एकजुटता का परिचय दिया । सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर हड़ताल वापस नहीं लेंगे। बराबर सरकार के मुलाजिम झूठ बोलकर हड़ताल वापस करा लेते हैं तथा उन्हें उनका हक नहीं मिल पाता है।

आंदोलनकारियों को मदद कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश कुमार अकेला ने कहा है कि दो – दो बार हड़ताल को खत्म किया जा चुका है ।लेकिन हर बार समझौतों से अधिकारी मुंह मोड़ लेते हैं ।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि इस बार किसी भी कीमत पर हड़ताल खत्म नहीं किया जाएगा ।

मांगे मानने के इकरारनामा पर हस्ताक्षर के बाद ही हड़ताल को खत्म किया जाएगा ।सफाई कर्मियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर बिना मांगे माने सफाई का काम शुरू नहीं किया जाएगा ।जरूरत पड़ी तो आत्मदाह का आंदोलन भी चलाया जाएगा।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news