महावीर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग का छात्र हर्षित भारद्वाज (20) निवासी बिजनौर (उत्तरप्रदेश) हाल निवासी परिजात कॉलोनी महावीर नगर तृतीय ने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना मिलते ही वह भी कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं।
महावीर नगर पुलिस के अनुसार मृतक छात्र हर्षित भारद्वाज एलन कोचिंग संस्थान से जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था। एक साल पहले ही वह कोटा आया था। छात्र परिजात कॉलोनी स्थित हॉस्टल में कमरा लेकर रह रहा था। छात्र ने शुक्रवार को अपने कमरे में गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। देर शाम तक युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने संचालक को सूचना दी। संचालक कमरे पर आया और खिड़की से कमरे में देखा तो छात्र फंदे पर लटका मिला। हॉस्टल संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्र को नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक छात्र के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। उनके कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम की करवाई की जाएगी। छात्र की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।