यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट परीक्षा 27 अगस्त को यानि आज होगी। जिला मुख्यालय पर बनाए गए चार केन्द्रों पर कुल 1190 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1011 तथा इंटरमीडिएट के 179 परीक्षार्थी हैं। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह आठ बजे से सवा 11 बजे तक तीन केन्द्रों पर होगी, जबकि इंटरमीडएट की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से सवा पांच बजे तक एक केन्द्र पर होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने इस सम्बंध में सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को पहले ही पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दे दिए हैं।
हाईस्कूल की कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट परीक्षा में शामिल हो रहे 1011 परीक्षार्थियों के लिए तीन विद्यालयों को केन्द्र बनाया गया है। राजकीय बालिका इंटर कालेज में 350, मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज में 350 तथा कुंवर सिंह इंटर कालेज में 311 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा एकमात्र राजकीय इंटर कालेज में होगी। यहां कुल 179 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र केन्द्रों पर पहुंचाने के साथ ही उन्हें सील कर दिया गया है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्र व्यवस्थापक तैयारी में जुटे रहे। राजकीय इंटर कालेज समेत अन्य केन्द्रों पर सीसी कैमरों को निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करायी जाएगी।