सोनभद्र में शुक्रवार की रात एक मकान में करंट उतर गया। इसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
सोनभद्र के पन्नूगंज थाना अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में शुक्रवार की रात एक मकान में करंट उतर गया। इसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार की सुबह शव सड़क पर रखकर रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण बिजली विभाग को घटना के लिए दोषी बताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रामगढ़ कस्बे में नहर के पास सुरेंद्र मोदनवाल का मकान-दुकान है। शुक्रवार की रात सुरेंद्र का पुत्र रवि उर्फ विक्की (25) दुकान बंद करने के बाद घर में लगा लोहे का दरवाजा बंद कर रहा था। इस दौरान वह दरवाजे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया।
आनन फानन परिजन उसे करंट से छुड़ाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में परिजन शव लेकर घर आ गए। सुबह करीब सात बजे रामगढ़ कस्बे में शव को सड़क पर रखकर रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पन्नूगंज एसओ राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त कराने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन लोग मुआवजा और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।