रोहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
देहली गेट थाना क्षेत्र के केसरगंज निवासी अजय की रोहटा थाना क्षेत्र के बाहरी इलाके में पटाखों का गोदाम था। गोदाम की आड़ में वहां पर अवैध पटाखा फैक्ट्री भी चल रही थी। इस फैक्ट्री में शुक्रवार को लगभग 20 लोग काम कर रहे थे। अचानक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आकर एक कर्मचारी जिंदा जल गया, जबकि अन्य कर्मचारी दीवार कूदकर बाहर आ गए। हादसे के समय फैक्ट्री में बाहर से ताला लगा हुआ था।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बाहर से ताला तोड़कर गेट खोला और आग बुझाने का काम शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना मिलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को घटनास्थल से दूर किया। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक कर्मचारी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। सूचना के बाद भी फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं पहुंचा।
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।