Search
Close this search box.

इतिहास के पन्नों में 27 अगस्तः तिरासी साल पहले विमानन क्रांति ने कम की देशों के बीच दूरी

Share:

जेट इंजन का प्रतीकात्मक फोटो।

देश-दुनिया के इतिहास में 27 अगस्त का अहम स्थान है। वैश्विक दृष्टिकोण के लिहाज से विमानन के इतिहास में 27 अगस्त की तारीख मील का पत्थर है। इसी तारीख को 1939 में जेट इंजन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी थी। इस विमानन क्रांति ने देशों के बीच की दूरियों को कम कर दिया। आज भले ही आपको देश के एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में एक या दो दिन का समय लग जाए पर दुनिया के किसी हिस्से में आप आसानी से घंटों के अंदर पहुंच सकते हैं।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1604ः अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना।

1781ः हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।

1870: श्रमजीवी संघ की स्थापना इसी दिन हुई थी। यह भारत का पहला मजदूर संगठन था।

1939: जेट इंजन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।

1972: भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा का जन्म हुआ। वह ग्रेट खली के नाम से प्रसिद्ध हैं।

1976: भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम को मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई।

1999: सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मरीन इंजिनियर बनीं।

1999: भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहां बंदी बनाए गए पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।

2003: 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।

2008: सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए.के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया।

2013: उत्तर प्रदेश के बदनाम दंगों में से एक मुजफ्फरनगर का दंगा भड़का।

जन्म

1859ः टाटा स्टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा।

1907ः क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन।

1922ः जापान के पूर्व प्रधानमंत्री सॉसुक ऊनो।

1972ः भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली।

निधन

1963ः खाकसार आंदोलन के संस्थापक इनायतुल्लाह खान मशरिकी।

1976ः भारतीय पार्श्वगायक मुकेश।

1979ः भारत के अन्तिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन।

1982: आनंदमयी मां का निधन।

1997ः तीसरी, चौथी, पांचवीं, छ्ठी और सातवीं लोकसभा सदस्य मगंती अंकीनीडु।

1997ः पांचवीं, सातवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा सदस्य आनंद सिंह।

2006ः भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news