अगस्त का आखिरी वीकएंड मनोरंजन जगत के लिहाज से काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते 22 फिल्मों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कई शानदार सीरीज देखने को मिलने वाली हैं। तो अगर आप महीने के इस आखिरी हफ्ते को एंटरटेनमेंट से भरपूर बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट ले आए हैं जिसे देखकर आप अपनी पसंद के मुताबिक फिल्म या सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
बड़े पर्दे पर हिंदी में आएंगी दो फिल्में
इस हफ्ते हिंदी भाषा में बड़े पर्दे पर दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है वह ‘लाइगर’ है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा राम्या कृष्णन और अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं। हालांकि यह फिल्म गुरुवार को रिलीज होगी। इसके अलावा संजय मिश्रा की फिल्म ‘होली काउ’ भी इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है।
मलयालम में चार फिल्मों के बीच टक्कर
26 अगस्त को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस दिन दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए तैयार हैं। ‘पीस’ और ‘कुदल कथीरा’ सिनेमाघरों में इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों में कौन बाजी मारेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
तेलुगू में पांच फिल्मों के बीच जंग
अगस्त का आखिरी हफ्ता तेलुगू इंडस्ट्री के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस शुक्रवार इस भाषा में पांच फिल्मों के बीच बादशाहत की जंग देखने को मिलने वाली है। ‘भला छोरा भला’, ‘न्यू’, ‘कलिंगपटनम जीव’, ‘कालापुरम’ और ‘पीके’ सभी फिल्में 26 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
तमिल में सिर्फ एक फिल्म होगी रिलीज
तमिल भाषा में इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच टक्कर नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि 26 अगस्त को केवल एक ही फिल्म ‘डायरी’ रिलीज होगी। इस फिल्म में अरुलनिथि तमिलारासु और एस कथिरेसन लीड रोल में नजर आएंगे।
कन्नड़ में इन फिल्मों के बीच लड़ाई
बीते कुछ समय में कन्नड़ सिनेमा ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस हफ्ते कन्नड़ भाषा की चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाती नजर आएंगी। इन फिल्मों के नाम ‘कौटिल्या’, ‘शिवा 143’, ‘विक्की पीडिया’ और ‘डोलू’ है।
हॉलीवुड की फिल्में भी आजमाएंगी किस्मत
क्षेत्रीय भाषाओं के साथ विदेशी फिल्म भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। इस हफ्ते हॉलीवुड की दो फिल्में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हॉरर फिल्म ‘द इंवीटेशन’ और फैंटेसी ड्रामा फिल्म ‘थ्री थाउसेंड ईयर्स ऑफ लॉन्गिंग’ 26 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मराठी की दो फिल्मों के बीच मुकाबला
मराठी सिनेमा को उसके मजबूत कंटेंट की वजह से जाना जाता है। अब तक कई ऐसी मराठी फिल्में बन चुकी हैं जिन्होंने दर्शकों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है। इस हफ्ते भी मराठी सिनेमा की दो फिल्में ‘समायरा’ और ‘राष्ट्र’ रिलीज होने जा रही हैं।
बंगाली भाषा में ये फिल्म होगी रिलीज
दर्शकों का मनोरंजन करने में बंग्ला सिनेमा भी किसी से पीछे नहीं है। इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर बांग्ला भाषा की में ‘लोखी छेले’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अमबरीश भट्टाचार्य लीड रोल में नजर आएंगे। इसका निर्देशन कौशिक गांगुली ने किया है।
दिल्ली क्राइम 2
दिल्ली क्राइम के पहले सीजन के हिट होने के बाद अब इसका दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज में शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में एक बार फिर नजर आने वाली हैं। यह सीरीज 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3
दो सीजन के जबरदस्त सफलता के बाद अब पंकज त्रिपाठी अभिनीत क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा भाग एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह सीरीज 26 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकेगी।