Search
Close this search box.

अब मेट्रो के कार्यों की वजह से खिदिरपुर के नाले में पड़ी दरार

Share:

Crack in Khidirpur drain due to under construction metro under Ganga  Kolkata Municipal Corporation worried - गंगा के नीचे निर्माणाधीन मेट्रो के  कारण खिदिरपुर के नाले में पड़ी दरार ...

राजधानी कोलकाता में गंगा नदी के नीचे से बन रही महत्वाकांक्षी ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना की वजह से दरार पड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब खिदिरपुर के नाले में दरार पड़ी है, जिसे लेकर नगर निगम के माथे पर बल पड़ गया है।

निगम सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि खिदिरपुर जीआरपी लाइनिंग की निकासी नाले में दरार पड़ी है। बारिश के मौसम में यह दरार नगर निगम के लिए परेशानी का सबब बन गई है। निगम सूत्रों ने बताया है इसके लिए अब मेट्रो रेल प्रबंधन को पत्र लिखकर मुआवजे की मांग की जाएगी।

इसके पहले मेट्रो रेलवे के कार्यों की वजह से बउबाजार में दो बार दरार पड़ चुकी है जिसकी वजह से 200 से अधिक परिवारों को होटलों में रखने की जरूरत पड़ी थी। अब पता चला है कि सोमवार को मेट्रो के कार्यों की वजह से खिदिरपुर के जाला लेन में निकासी नाला पूरी तरह से टूट गई है।

बुधवार को नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले ही इस निकासी नाले का निर्माण जीआरपी लाइनिंग के पास किया गया था। इसमें करोड़ों रुपये का खर्च हुआ था। अब मेट्रो के कार्यों की वजह से दरार पड़ी है उनसे क्षतिपूर्ति मांगी जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news