Search
Close this search box.

छात्रसंघ चुनाव: 26 अगस्त को 20 हजार से अधिक स्टूडेंट करेंगे मतदान

Share:

Student Union Election 2022: If NSUI is troubled by rebels then this is a  big challenge in front of ABVP |छात्र संघ चुनाव 2022: NSUI बागियों से  परेशान तो ABVP के सामने

राजस्थान विश्वविद्यालय व संगठन कॉलेज में 26 अगस्त को आयोजित होने वाले छात्रसंघ चुनावों की तैयारियां पूरी हो गई है। डीएसडब्ल्यू (डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर) की देखरेख में आयोजित होने वाले छात्रसंघ चुनावों की रूपरेखा तैयार हो गई है व विवि प्रशासन चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार हो गया है। सभी संबंधित विभागों व कॉलेजों में चुनाव सामग्री पहुंचाने का काम चल रहा है,जिससे प्रत्याशी अपने समर्थको तक अपने बैलेट नम्बर पहुंचा सके।

20 हजार 770 स्टूडेंट तय करेगे राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष व अन्य लोगों को भविष्य

मुख्य चुनाव अधिकारी (राजस्थान यूनिवर्सिटी) हर्ष द्विवेदी ने बताया कि 26 अगस्त को मतदान होगा और 27 अगस्त को मतगणना होगी और रिजल्ट के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिन स्टूडेंटो के पास आईडी कार्ड होगा वही मतदान कर सकेगा। चुनावी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने व मतगणना के लिए में लगभग तीन सौ से चार सौ के बीच विवि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस बार कुल 20 हजार 770 मतदाता अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए वोट दे सकेंगे। इनमें सबसे ज्यादा 4940 मतदाता महारानी कॉलेज में है। वहीं महाराजा कॉलेज में 2128 मतदाता, राजस्थान कॉलेज में 3336 मतदाता, कॉमर्स कॉलेज में 3518 मतदाता, फाइव ईयर लॉ कॉलेज में 570 मतदाता, लॉ कॉलेज में 521 मतदाता, लॉ कॉलेज इवनिंग में 586 मतदाता, पीजी डिपार्टमेंट और सेंटर में 4784 और सबसे कम मतदाता आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 387 वोटर हैं। शोध छात्र प्रतिनिधि चुनने के लिए 830 मतदाता अपने मताधिकार का का प्रयोग कर सकेंगे।

बैलेट पेपर से ही होगा विवि चुनाव

राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों में इस बार भी बैलेट पेपर से ही चुनाव करवाया जाएगा। राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इसके लिए विशेष टीम तैयार की है।

छात्र नेता जुटे जनसमर्थन में

26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनावों का दो ही दिन शेष रह गए हैं। छात्र नेता अलग-अलग तरीको से स्टूडेंटो को आकर्षित करने में जुट गए है। समय की उपयोगिता देखते हुए सभी छात्र नेता अपने -अपने समर्थको के साथ सुबह-सुबह ही कॉलेज पहुंच कर छात्र-छात्राओं से मुलाकात करते दिख रहे है।

एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशी जहां पैनल में समर्थन जुटाते नजर आ रहे तो निर्दलीय व बागी प्रत्याशियों ने भी अपने ताल ठोक रखी है।

विवि प्रशासन पूरी तरह तैयार

राजस्थान विश्व विद्यालय छात्रसंघ चुनावों को चलते विवि परिसर में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर लगाम कसने व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विवि प्रशासन पूरी तहर तैयार हो चुका है। विश्व विद्यालय के मुख्यद्वार पर सुरक्षाकर्मियों के साथ विवि अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएगे। जो आईडी कार्ड की पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर परिसर में प्रवेश किया जाएगा। जिनके पास आईडी कार्ड नहीं है उनका अस्थाई पास बनाया जा रहा है। इस चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी मतदाताओं के लिए कई जगह पोलिंग स्टेशन और कई पोलिंग बूथ बनाए हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए महारानी, महाराज, कॉमर्स, राजस्थान कॉलेज में भी चुनाव सम्पन्न कराने की व्यवस्था की गई है। यूनिवर्सिटी में 26 अगस्त को शैक्षणिक कार्य व प्रशासनिक भवन में आमजन के कामकाज नहीं होंगे।

पुलिस के जवानों को सौंपी जिम्मेदारी

छात्रसंघ चुनावों को शांतिपूर्वक कराने की जिम्मेदारी के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जा रहे है। छात्रसंघ चुनावों को शांतिपूर्वक कराने इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्रनेट की ओर से कई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक,पुलिस उपनिरीक्षक,हेड कास्टेबल, कांस्टेबल,होमगार्ड के जवानों सहित आरएसी और एसटीएफ सहित कंपनियों के जवान तैनात किए जाएगे।

छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर साफ

राजस्थान विश्वविद्यालय में अब छात्रसंघ चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें एबीवीपी के नरेंद्र यादव, एनएसयूआई की रितू बराला, निर्दलीय निर्मल चौधरी, निहारिका जोरवाल, प्रताप भानु मीणा औैर हितेश्वर बैरवा चुनाव लड रहे हैं।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर छह उम्मीदवार हैं। जिनमें एबीवीपी की साक्षी शर्मा, एनएसयूआई की निकिता फामरा के अलावा कमल किशोर बेनीवाल, ट्विंकल शर्मा, अमीशा मीणा, मुस्कान शेखावत चुनावी मैदान में है। इसी तरह महासचिव पद पर नौ उम्मीदवार चुनावी रण में है। इनमें एबीवीपी से अरविंद जाजडा, एनएसयूआई से संजय चौधरी के साथ ही आकाश मीणा, आलोक शर्मा, अर्जुन कुमार, गुलाब मीणा, लेखराज सामोता, राजेंद्र चौधरी और तेजपाल भाटी के बीच सियासी लड़ाई होगी। जबकि संयुक्त सचिव के लिए एबीवीपी की कृष्णा तंवर औैर एनएसयूआई की धारा कुमावत एक दूसरे को टक्कर देगी। छात्रसंघ चुनावो में शोध छात्र प्रतिनिधि के लिए पांच छात्र चुनावी मैदान में है। इनमें रामस्वरूप ओला, ऋषभ चौधरी, देशराज चेतीवाल, पुष्पेंद्र सिंह और निशा के बीच मुकाबला होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news