2 मिनट में बूंदी का रायता कैसे बनाये?
अगर आप रायता खाना चाहते है और आप बहुत ही कम समय इ झटपट बूंदी का रायता बना सकते है |Boondi Raita Recipe बूंदी का रायता भारत का पसंदिता डिश है | इसे आप पुलाव, फ्राइड राइस या फिर रोटी के साथ भी खा सकते है | तो चलिए देखते है कि बूंदी का रायता कैसी बनाते है….
रायता बनाने कि सामग्री:-
- दही(Curd) – 250 ग्राम
- नमक(Salt)- 1/2 चम्मच
- बूंदी(Boondi)- 50 ग्राम
- पुदीना पत्ता(Mint Leaf)
रायता बनाने कि विधि:-
- सबसे पहले दही को एक बड़े कटोरे में ले ले और उसे थोड़ा मिला ले |
2. फिर उसमे स्वाद अनुशार नमक डाल दे |
3. फिर उसमे बूंदी और मिंट के पत्ते को डाल दे और उसे अच्छे से मिला ले |
4. और हमारी बूंदी का रायता बन कर तैयार है | फिर उसे किसी कटोरे में निकाल ले |
5. फिर उसके ऊपर थोड़ा और बूंदी डाल कर गार्निश कर दे | और हमारी बूंदी का रायता बन कर तैयार है |