अदाणी समूह की सात कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। इनमें छह कंपनियों पर 2021-22 अंत तक 2.3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। नकदी को निकालने के बाद शुद्ध कर्ज 1.73 लाख करोड़ है।
बंदरगाह से लेकर सीमेंट समेत विभिन्न कारोबार से जुड़े अदाणी समूह ने काफी ज्यादा कर्ज ले लिया है। इसका इस्तेमाल मौजूदा व नए कारोबार में आक्रामक तरीके से निवेश करने के लिए किया जा रहा है। फिच समूह की इकाई क्रेडिटसाइट्स ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा, हालात बिगड़ने पर अधिक महत्वाकांक्षी ऋण-वित्त पोषित विकास योजनाएं बड़े कर्ज जाल में बदल सकती हैं। ऐसे में संभव है कि समूह की एक या अधिक कंपनियां डिफॉल्ट कर सकती हैं।
दूसरा सबसे बड़ा उद्योग समूह
टाटा समूह के बाद अदाणी देश का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग समूह है। कुल बाजार पूंजीकरण सोमवार तक 19.74 लाख करोड़ रुपये था। तीसरे सबसे बड़े उद्योग समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजी 17.94 लाख करोड़ रुपये है।
-
- समूह ने 1980 के दशक में जिंस कारोबारी के रूप में काम शुरू किया। फिर खान, बंदरगाह, बिजली संयंत्र, एयरपोर्ट, डाटा सेंटर, रक्षा जैसे क्षेत्रों में कदम रखा।
- हाल ही में होल्सिम की भारतीय इकाइयों का 10.5 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर सीमेंट के साथ एल्युमिना विनिर्माण में कदम रखा है।
जोखिम.. पर मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदाणी समूह की कंपनियों में प्रवर्तक इक्विटी पूंजी डाले जाने का पक्का साक्ष्य है, लेकिन समूह में पर्यावरणीय, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) के स्तर पर कुछ जोखिम भी है। इसमें कहा गया है कि समूह के पास अदाणी इंटरप्राइजेज के जरिये कंपनियों के संचालन का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर तरीके से कामकाज से संबंधित बुनियादी ढांचा का एक पोर्टफोलियो भी है।
n बिना अनुभव नए कारोबार में कदम
रिपोर्ट में समूह के उन क्षेत्रों में विस्तार का उल्लेख है, जहां पहले से कोई अनुभव या विशेषज्ञता नहीं है। इनमें तांबा रिफाइनिंग, पेट्रोरसायन, दूरसंचार, एल्युमीनियम उत्पादन शामिल है। माना जाता है कि नई कारोबारी इकाइयां कुछ साल तक मुनाफा नहीं कमा पातीं, उनमें आमतौर पर तुरंत कर्ज चुकाने की क्षमता नहीं होती है।
रिपोर्ट के बाद पूंजीकरण 94,000 करोड़ घटी
कंपनी कीमत (निचला स्तर) गिरावट
अदाणी इंटरप्राइजेज 2,927 रुपये 14,159 करोड़
अदाणी ग्रीन 2,347 रुपये 27,364 करोड़
अदाणी पोर्ट्स 806 रुपये 7,214 करोड़
अदाणी पावर 411 रुपये 8,331 करोड़
अदाणी विल्मर 688 रुपये 4,705 करोड़
अदाणी टोटल गैस 3,239 रुपये 13,748 करोड़
अदाणी ट्रांस 3,318 रुपये 18,824 करोड़
