। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली में नई आबकारी नीति से सरकार को 3 हजार करोड़ रुपये की एक्साइज ड्यूटी और 35 सौ करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।
वर्मा ने मंगलवार को यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इस पैसे का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिसाब देना होगा। उन्होंने कहा कि जो पार्टी दावा करती है कि वह कट्टर ईमानदार है उसे शराब घोटाले पर जवाब देना चाहिए।
वर्मा ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री अकेले ऐसे शिक्षा मंत्री हैं जो शराब मंत्री भी है, जो स्कूलों की बातें करते हैं और शराब पीने की उम्र कम करके युवाओं को शराब पिलाते हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री इतने अशिक्षित हैं कि कमीशन दो से 12 फीसदी कैसे हुआ इसका जवाब ही नहीं दे पा रहे हैं। केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति पर कमेटी ने कहा कि शराब पर छूट का प्रचार नहीं कर सकते मगर उसके बाद भी आपने किया।