जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा ने मंगलवार को बेगूसराय मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव ने मंडल कारा में मौजूद कैदियों से प्रत्येक वार्ड में जाकर उनकी समस्या सुनी तथा कारा में मौजूद खाद्य भंडारण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी गई। कैदियों ने प्राधिकार के सचिव के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए कहा कि कारा में मौजूद शौचालय की विशेष व्यवस्था नहीं रहने के कारण शौच करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने साफ-सफाई को लेकर सचेत करते हुए मंडल कारा अधीक्षक को मौजूद शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि कैदियों के बीच स्वच्छ वातावरण बना रहे। जेल अधीक्षक ने सचिव को आश्वस्त किया है कि इस मामले में भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया है, ताकि जल्द से जल्द मंडल कारा में मौजूद टूटे हुए शौचालय का मरम्मत हो सके।
प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने पत्रकारों को बताया कि कारा में फिलहाल कैदियों के बीच अच्छा भोजन परोसा जा रहा है। प्राधिकार की तरफ से पैनल अधिवक्ताओं को मंडल कारा में प्रत्येक सप्ताह जाकर खानपान एवं विधिक सहायता से संबंधित मामले के लिए प्रतिनियुक्त किया है, जो प्रत्येक निरीक्षण का रिपोर्ट प्राधिकार को सौंपेंगे। टीम में मणिभूषण कुमार, सुधा कुमारी, विनय रंजन कुमार एवं डीएलएसए कर्मी संगम मिश्रा भी थे।