नावकोठी अंचल क्षेत्र के समसा करैटांर गांव में सोमवार की देर रात अगलगी में तीन घर जलकर राख हो गया। घटना में तीनों परिवार को काफी क्षति पहुंची है तथा सब सामान जलकर राख होने से रहने एवं खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को समसा के सरपंच बाबू साहेब कुंवर ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिया है तथा प्रशासन से अविलंब तीनों परिवार को तत्काल सहायता एवं मुआवजा देने की मांग किया है।
सरपंच ने बताया कि अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशंका है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से देर रात जब घर के सभी लोग सोए हुए थे तो आग लग गई। आग लगते ही घर में सोए लोग किसी तरह जान बचाकर भागे तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक राम पुकार महतो, अजय महतो एवं अमरीक महतो का घर सहित सभी समान जलकर राख हो गया है। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता के कारण आग को फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा गैस सिलेंडर में आग लगने से स्थिति और भयावह हो सकती थी। सरपंच से मिली सूचना के आधार पर प्रशासनिक स्तर पर राहत मुहैया कराए जाने की पहल की जा रही है।