– पूरे जिले में गुरुशरणानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग हुई तेज
गुरुशरणानंद महाराज की भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी से संत समाज नाराज है। गुरुशरणानंद के माफी मांगने के बावजूद इसका विरोध वृंदावन सहित पूरे जिले में देखने को मिल रहा है। वृंदावन के भागवतचार्य, मंडलेश्वर और पीठाश्वर समेत तमाम साधु संतों ने गुरुशरणानंद को कार्ष्णि गद्दी से हटाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अपने विवादित बोल के चलते कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज फंस चुके हैं। भगवान श्रीकृष्ण के लिए अपशब्द कहे जाने का विरोध चहुंओर गति पकड़ने लगा है। अशब्द बोलने के बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी लेकिन इस माफी से साधु संत संतुष्ट नहीं है। वृंदावन में इसी के विरोध में धर्मरक्षा संघ के पदाधिकारी, हिदू क्रांति दल का प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष हरी शंकर नागा, महामंडलेश्वर मोहिनी शरण महाराज, सहित दर्जनों भागवतचार्य एवं पंडा समाज सहित साधुसंतों ने बीतीशाम को एक बैठक की।
इसमें यह कहा गया कि भगवान श्रीकृष्ण का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा, चाहे वो संत समाज का ही क्यों न हो। ऐसे संत के खिलाफ हम सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर गुरुशरणानंद के खिलाफ तहरीर देंगे।