सोनीपत के खंड खरखौदा में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने शहीद रविन्द्र सिंह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहणा में स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। करीब आधा घंटा स्कूल का मुख्य द्वार बंद रहा, सारे टीचर व बच्चे स्कूल के बाहर ही खड़े रहे।
ग्रामीण सुबह लगभग साढ़े सात बजे आए और स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि इस स्कूल से गणित,साइंस, हिंदी, की पोस्ट खत्म कर दी गई हैं। यहां से अध्यापकों को बदली किया जा रहा है जबकि नई पोस्टिंग नहीं दिए जाने के कारण बच्चों की पढाई पर प्रभाव पड़ेगा। सरकार की इस नीति का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने ताला लगा लगाया था। स्कूल इंचार्ज सुदेश ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अब पोर्टल खोल दिया गया हैं जल्द ही पोस्ट फिलअप हो जायेगी और टीचर मिल जायेंगे ऑनलाइन पोर्टल पर लिंक खुल गया हैं। अब कोई परेशानी नहीं होगी। सुदेश के समझाए जाने पर आधा घंटे के बाद आठ बजे बजे स्कूल का ताला खोला गया।