Search
Close this search box.

Delhi NCR : 1.5 करोड़ से महंगे लग्जरी फ्लैट की बिक्री में उछाल, दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-जून में 65 फीसदी इजाफा

Share:

सार

Property In Delhi NCR : आंकड़ों के मुताबिक, 2022 के पहले छह महीनों में सात शहरों में कुल 1.84 लाख मकान बिके। इसमें लग्जरी फ्लैट की हिस्सेदारी बढ़कर 14 फीसदी हो गई, जो 2019 में सिर्फ 7 फीसदी थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल पहली छमाही के दौरान 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले फ्लैट की बिक्री बढ़कर 25,680 इकाई पहुंच गई। महंगे फ्लैट की बिक्री का आंकड़ा पिछले तीन साल की सालाना बिक्री से अधिक है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक के मुताबिक, जनवरी-जून में दिल्ली-एनसीआर में महंगे फ्लैट की बिक्री 65 फीसदी बढ़कर 4,160 इकाई पहुंच गई। 2021 में यह आंकड़ा 2,520, 2022 में 700 और 2019 में 1,680 इकाई था।

आंकड़ों के मुताबिक, पहली छमाही में महंगे फ्लैट की बिक्री का आंकड़ा 2021 में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता जैसे सात प्रमुख शहरों में बेची गई 21,700 इकाइयों से अधिक है। वहीं, कोरोना महामारी से प्रभावित साल 2020 में महंगे फ्लैट की बिक्री कम होकर 8,470 इकाई रह गई थी। 2019 के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में कुल 17,740 महंगे फ्लैट बिके थे।

हिस्सेदारी बढ़कर अब 14 फीसदी पहुंची

 

  • आंकड़ों के मुताबिक, 2022 के पहले छह महीनों में सात शहरों में कुल 1.84 लाख मकान बिके। इसमें लग्जरी फ्लैट की हिस्सेदारी बढ़कर 14 फीसदी हो गई, जो 2019 में सिर्फ 7 फीसदी थी।
  • एनारॉक का दावा, 2022 में आवासीय बिक्री कोरोना पूर्व स्तर के पार पहुंच जाएगी।

इसलिए बढ़ी बिक्री
एनारॉक ने कहा, लग्जरी या महंगे आवास खंड ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। डेवलपर्स की ओर से दी गई छूट और प्रवासी भारतीयों की मांग से बिक्री में इजाफा हुआ है।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news