वाराणसी के रविंद्रपुरी में सोमवार को टिकट निरीक्षण के दौरान जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सिटी बस के परिचालक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
वाराणसी में टिकट जांच के दौरान बस परिचालक और निरीक्षक के बीच तीखी नोंकझोंक का वायरल वीडियो वायरल हो रहा है। वाराणसी के रविंद्रपुरी में सोमवार को टिकट निरीक्षण के दौरान जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सिटी बस के परिचालक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। लंका से कैंट और काशी डिपो के बीच चलने वाली सिटी बस के परिचालक के काम करने पर रोक लगा दी है।
क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि बिना वैध टिकट के यात्रा करने वालों पर रोक लगाने के लिए तीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सोमवार को लंका से डिपो आ रहे बस की रविंद्रपुरी में यातायात निरीक्षक स्नेहलता और मनोज यादव ने टिकट चेक करना शुरू किया। जांच में दस यात्री बिना टिकट के पकड़े गए। जिसके बाद चालान बनाने की कार्रवाई शुरू की गई जिसका परिचालक अर्जुन सिंह ने विरोध प करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत यातायात निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों से की। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बस परिचालक के काम करने पर रोक लगाते हुए जांच कराने के निर्देश दिए है।