वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़े फैसले और वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में नरमी को लेकर बाजार में चिंता है इससे बजार फिसल रहा है।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 23 अगस्त को भी बाजार में मंदी का माहौल है। सेंसेक्स 374 अंक लुढ़ककर खुला है जबकि निफ्टी में 117 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। l फिलहाहल सेंसेक्स 58,429 अंकों के लेवल पर तो निफ्टी 17374 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले एसजीएक्स निफ्टी ने 49 अंकों की कमजोरी के साथ बाजार भारतीय बाजार में कमजोरी के संकेत दे दिए थे। इसमें 0.28 अंकों की गिरावट दिखी।
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़े फैसले और वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में नरमी को लेकर बाजार में चिंता है इससे बजार फिसल रहा है। वहीं, डॉलर के मजबूत होने से आईटी सेक्टर के शेयर कमजोर हुए हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.66% टूट गया। इसके अलावा, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीसी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर्स में भी भारी बिकवाली देखी जा रही है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा