Search
Close this search box.

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को भोग लगाने के लिए बनाएं मोतीचूर के लड्डू का भोग, नोट करें बनाने का तरीका

Share:

Boondi ke Ladoo Recipe in Hindi - मोतीचूर के लड्डू | Recipe Banane Ki Vidhi  - रेसिपी इन हिंदी

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है। उदया तिथि के आधार पर इस साल 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। गणेश महोत्सव का पर्व चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होकर 10 दिनों तक चलता है। ऐसे में बप्पा के भक्त उन्हें प्रसन्न् करने के लिए उनकी मनपसंद चीजों का भोग लगाते हैं। ऐसी ही चीजों में मोतीचूर के लड्डू का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं भगवान गणपति को प्रसन्न करने के लिए घर पर कैसे बनाएं मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद। 

Buy Vasireddy Swagruha Foods Sweets Motichoor Laddu 1 Kg Online at the Best  Price of Rs 560 - bigbasket

मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए सामग्री-

-2 कप बेसन
-1 टीस्पून हरी इलायची
-½ टीस्पून फूड कलर
-1 लीटर दूध
-6 कप घी
-1 चुटकी बेकिंग सोडा
-3 कप चीनी
-4 कप पानी

Desi Ghee Motichoor Ladoo (500 grms) - Mishra Pedha Online

मोतीचूर के लड्डू बनाने की वि​धि-
मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले चीनी की चाशनी बनाएं। जिसके लिए सबसे पहले एक बड़े पैन को मध्यम आंच पर रखकर उसमें पानी गर्म करके चीनी डालकर तब तक चलाएं जब तक यह पूरी तरह से पिघल न जाए। इसके बाद इसे उबलने दें और दूध मिलाएं और 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। उबलते समय यदि झाग आए तो उसे हटा दें। फिर तब तक पकाएं जब तक एक समान गाढ़ापन न आ जाए। इसके बाद इसमें इलायची पाउडर और ऑरेंज फूड कलर डालें और धीरे-धीरे चलाकर अलग रख दें। अब एक बड़े बाउल में बेसन और दूध को तब तक मिक्स करें जब तक कि यह मुलायम न हो जाए। इसमें बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।

Ghee Laddu | Everest Bakery

बप्पा को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाए मोतीचूर के लड्डू - motichoor laddu  recipe-mobile

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news