आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी फिल्म के बायकॉट को लेकर ट्रेंड हो रहे हैशटैग्स से अब हिंदी सिनेमा में भी तंग आ गया है। तेलुगू सिनेमा के मशहूर सितारे विजय देवरकोंडा ने अपनी इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म ‘लाइगर’ के बायकॉट की मुहिम के खिलाफ मोर्चा खोल ही दिया है और अब चर्चित गायक मीका सिंह भी इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। मीका सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि ये ट्रोल्स वास्तविक यूजर्स ही नहीं हैं, ये कुछ कुछ वैसा ही जैसे किसी गाने या वीडियो हो कथित रूप से हिट कराने के लिए लाइक्स खरीदे जाते हैं।
सोमवार को मुंबई में फिल्म ‘जहां चार यार’ के ट्रेलर लॉन्च पर मीका सिंह ने ट्रोल्स पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बायकॉट की मुहिम चलाने वालों में कितने लोग वास्तविक इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मीका सिंह ने इस फिल्म में ‘व्हाट द लक’ गाने को आवाज दी है और इस पर अभिनय भी किया है। मीका सिंह इस फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर भी हैं।
मीका सिंह ने इस मौके पर कहा, ‘आज लोग कंटेंट के चक्कर में फिल्मों में अच्छे संगीत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से फिल्में फ्लॉप हो रही है। मैंने पहले जितने भी बड़े स्टार की फिल्मों में गाने गाए, सभी फिल्में हिट हुई हैं।’ यह पूछे जाने पर कि अगर ‘लाल सिंह चढ्ढा’ और ‘शमशेरा’ में उनका गाना होता तो क्या फिल्म हिट होती? मीका सिंह कहते है, ‘मेरे हिसाब से तो ये फिल्में हिट ही हैं, अगर फिल्म में मेरा गाना होता तो फिल्म सुपरडुपर हिट होतीं।’
मीका सिंह ने ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ जैसी कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है। मीका सिंह कहते है, ‘निर्माता के रूप में मेरा बहुत खराब अनुभव रहा है। मैंने जो भी फिल्में बनाई है, उसमे मेरा पैसा डूब गया। ‘जहां चार यार’ में निर्माता विनोद बच्चन के साथ इस लिए जुड़ा ताकि सीख सकूं कि पैसा कहां से बचाया जाता है। मैंने यह फिल्म न सिर्फ फ्री में की है बल्कि इस फिल्म से एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में भी जुड़ गया। वैसे विनोद बच्चन काफी लोगों के लिए लकी रहे हैं। लोग भले ही इस बात को स्वीकार न करें। मुझे पहले म्यूजिक वीडियो में जो काम मिला था, वह इनके ही माध्यम से मिला था।’
फिल्मों के बॉयकॉट और ट्रोल को लेकर मीका सिंह ने कहा, ‘ऐसा जो लोग भी कर रहे है, वे वास्तविक नहीं होते हैं। पहले मुझे भी बहुत ट्रोल किया जाता था। फिर मैंने अपनी एक टीम बनाई जो ट्रोलर्स को जवाब देते हैं। मैंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपना रामू के नाम से अपना एक फेक आईडीअकाउंट बनाया है। उससे ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब देता हूं, लोगों को लगता है कि यह मीका सिंह का कौन प्रशंसक है, जो मीका सिंह का इतना फेवर कर रहा है।’
मीका सिंह कहते है, ‘आम लोगों के पास इतना समय नहीं है कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ट्रोल करें। कुछ लोगों ने बहुत सारी फेक आईडी बनाकर बॉलीवुड वालों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ रखी है। आज तो लोग लाइक्स और फॉलोअर्स खरीद रहे हैं। कुछ खास ही लोग हैं, जो कई नामों से आईडी बनाकर ट्रोल करते रहते हैं। आप उनका जवाब देना बंद कर दीजिए, खुद ही वह लोग शांत हो जाएंगे। नहीं तो मेरी तरह एक टीम बना लीजिए, वे लोग उनको जवाब देते रहेंगे।