Search
Close this search box.

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा

Share:

राजस्थान: नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था पाक घुसपैठिया, BSF ने बॉर्डर पर  पकड़ा, मौलवियों की बैठक में जाकर बनाया था खौफनाक प्लान | TV9 Bharatvarsh

सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने जैसलमेर के सादेवाला क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पिलर संख्या 624 पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को भारतीय सीमा में घुसते समय दबोच लिया। जवानों ने पूछताछ के बाद घुसपैठिया को पुलिस को सौंप दिया है।

बीएसएफ के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल की 166वीं वाहिनी के जवानों ने जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र के सादेवाला में सतर्क थे। रविवार देर रात जवानों ने सादेवाला बीओपी पर भारतीय सीमा में घुस आए एक पचास साल के पाकिस्तानी घुसपैठिया को धर दबोचा है। पूछताछ में उसने अपना नाम आलम खां पुत्र फैजल खां निवासी सिंध प्रांत पाकिस्तान बताया है। सादेवाला क्षेत्र से पकड़े गए इस अधेड़ घुसपैठिया को बीएसफ ने संबंधित रामगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। घुसपैठिया से पुलिस पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सीमा पर घुसपैठ का इनपुट मिलने के बाद अधेड़ का पकड़ा जाना महत्वपूर्ण हो सकता है। इससे पहले कुछ दिन पूर्व ही बल ने जिले के म्याजलार सीमा क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को लैपटॉप, तीन मोबाइल तथा नक्शे आदि के साथ पकड़ा था।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news