आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी में हुए घोटाले के खिलाफ इंद्रमणि बडोनी चौक पर प्रदर्शन किया।
आप पार्टी के नेता जिलाध्यक्ष विजय पंवार ने सोमवार को किए गए प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड के लाखों होनहार युवाओं को छलने का काम इस सरकार ने किया है ,वह कतई भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। चंद लोगों की व्यक्तिगत फायदे के लिए हजारों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है। तमाम अभियुक्तों के वर्तमान सरकार से सीधे एवं परोक्ष सम्बन्ध पर जिलाध्यक्ष विजय पंवार ने कहा कि जीरो टॉलरेंस के नाम पर आई प्रदेश सरकार की मिलीभगत से यह घोटाला उत्तराखंड पर कलंक है और सरकार की नीयत का प्रमाण है।
इस अवसर पर विजय आज़ाद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा जल्द आहूत की जाये और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये। अन्यथा पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर शुभम रावत, प्रवीण असवाल, उमंग देवरानी, मनोज कोटियाल, अमन नौटियाल, जयेंद्र तड़ियाल, राजेन्द्र जुगरान, शंकर तिवारी, सतीश आदि मौजूद थे।
आशा खबर / शिखा यादव