मृतक के परिजन फैक्ट्री के बाहर कर रहे हंगामा
चौबेपुर थाना कानपुर आउटर क्षेत्र के देदूपुर गांव के पास स्थित एक कत्था फैक्ट्री में रविवार रात करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कारखाने के सामने हंगामा शुरू कर दिया। परिवार के लोग कारखाना के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। हंगामें की सूचना पर पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
शिवराजपुर कानपुर आउटर क्षेत्र के निवादा निवासी जमुना प्रसाद (50) परिवार के भरण पोषण के लिए चौबेपुर थाना क्षेत्र के देदूपुर गांव स्थित मनीष जैन के कत्था फैक्ट्री में लगभग 30वर्ष से काम कर रहे थे। प्रतिदिन की भांति जमुना प्रसाद रविवार नाइट ड्यूटी पर गए, जहां करंट लगने से रात में उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी गयी। उधर खबर मिलते ही मृतक के परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। कारखाने के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराने के लिए जुटी हुई है। परिवार वालों का आरोप है कि जमुना की मौत रात में ही हो गई लेकिन कारखाना मालिक मामले को छिपाए रखा था।
आशा खबर / शिखा यादव