Search
Close this search box.

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कसी कमर

Share:

mahapanchayat at Jantar Mantar

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज किसानों की महापंचायत के आह्वान के कारण दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। गाजीपुर बॉर्डर से लेकर आनंद विहार बॉर्डर और अप्सरा बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं, जंतर-मंतर पर किसान भारी संख्या में पहुंचे।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बलों ने पहले से ही वाटर कैनन सहित कई चीजों को तैनात रखा था। इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती दिल्ली की तरफ से की गई थी। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली और गाजियाबाद की पुलिस ने आपस में कोऑर्डिनेट किया। वाहन चालकों को मुख्य रूप से गाजीपुर बॉर्डर को अवॉइड करने के लिए कहा गया था। वहीं भारी वाहनों को लेकर भी विशेष एहतियात बरता जा रहा है।

पुलिस ने कहा था कि नो एंट्री के समय में अगर किसी भी भारी वाहन ने नियमों का उल्लंघन किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जंतर-मंतर पर किसान मोर्चा की महापंचायत के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा है कि, ‘किसान मोर्चा की जंतर मंतर पर सोमवार को महापंचायत के मद्देनजर टॉल्स्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ (आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से विंडसर प्लेस राउंडअबाउट), कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, और पंडित पंत मार्ग जैसी सड़कों पर भीड़भाड़ की उच्च संभावना है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news