Search
Close this search box.

अनारदाना रायता कैसे बनते है?

Share:

अनार का रायता

आज मैं आपको बताउँगी की अनारदाना रायता कैसे बनाते है ?

सामग्री :-

2 कप दही
1 कप अनारदाना
1/4 काली मिर्च पाउडर
2 चुटकी लाल मिर्च पाउडर
1/2 भुना हुआ जीरा पाउडर
1/2 चार्ट मसाला पाउडर
चीनी स्वाद अनुसार
2 चुटकी कला नमक या सफ़ेद नमक
धनिया पत्ता ,पुदीना पत्ता

स्वादिष्ट अनार का रायता ऐसे बनाएं - Special Anar Raita Recipe

बनाने की विधि :-

  1. सबसे पहले दही को किसी कटोरे में लेकर उसे अच्छी तरह से मिलाये |
  2. फिर उसमे चीनी,नमकऔर सारी पाउडरों को डाल दे |
  3. और उसे अच्छी तरह से मिलाये |
  4. फिर उसमे अनार के दाने को डालकर मिला दे |
  5. और अब उसमे धनिया पत्ता और पुदीना के पत्तो को काटकर डाल दे |
  6. और अब उसे किशी और कटड़े में निकालकर पड़ोसे |

फराली रेसिपी: आलू-अनार का रायता (Farali Recipe: Aloo-Anar Ka Raita)

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news