Search
Close this search box.

तीखा खाने के शौकीन हैं तो बनाएं इंस्टेंट मिर्ची का अचार, पराठे और पूड़ी के साथ खाने में लगता है मजेदार

Share:

तीखा खाने के शौकीन हैं तो बनाएं इंस्टेंट मिर्ची का अचार, पराठे और पूड़ी के साथ खाने में लगता है मजेदार

खाने का स्वाद बनाने के लिए कुछ लोग अपनी मील के साथ हरी मिर्च खाना पसंद करते हैं। हालांकि हर कोई इसे अपने स्वाद के मुताबिक खाना पसंद करता है। कुछ कच्ची मिर्च खाना तो कुछ इसे तवे पर सेक कर खाना पसंद करते हैं। अगर आप अपने स्वाद में बदलाव चाहते हैं और इसे अलग तरह से खाना चाहते हैं तो आप इसका इंस्टेंट अचार बना सकते हैं। ये अचार पूड़ी-पराठे के साथ खाने में मजेदार लगता है। यहां सीखें इसे बनाने का तरीका-

मिर्ची का अचार बनाने के लिए आपको चाहिए…

हरी मिर्च
मेथी दाने का पाउडर
राई का पाउडर
सौंफ का पाउडर
हल्दी पाउडर
नमक
नींबू का रस
सरसों का तेल

बनाये हरी मिर्चा तीखा चटपटा अचार | Hari Mirch Ka Achar| Green Chilli  Pickle| Instant Pickle Recipe| - YouTube | Pickling recipes, Green chilli  pickle, Modak recipe

ऐसे करें अचार तैयार

इसे बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को धोएं और फिर इसके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। अब एक कटोरे में इसे निकालें और फिर इसमें मेथी दाने का पाउडर, राई का पाउडर, सौंफ का पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब सरसों के तेल को गर्म करें और फिर मिर्ची में डालें अच्छे से मिलाने के बाद इसमें नींबू का रस डालें और मिलाएं। ठंडा होने के बाद इसे एक कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर करें। मिर्ची के इंस्टेंट अचार को पूड़ी और पराठें के अलावा, दाल-चावल, कढ़ी-चावल के साथ भी सर्व कर सकते हैं। इस अचार को आप ट्रैवल के दौरान भी बनाकर ले जा सकते हैं। ठंडे मौसम में ये 2-3 दिन तक सही रहता है। तो जब तीखा खाने का मन हो तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

स्वादिष्ट हरी मिर्च काअचार-Green Chilli pickle- Hari mirch ka Achar  Recipe-monikas kitchen - YouTube

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news