दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने प्रधानमंत्री पद के लिए हान डक-सू की उम्मीदवारी की पुष्टि की है। इसी के साथ यह तय हो गया है कि हान देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।
दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक हान के नामांकन को 208-36 मतों के साथ मंजूरी दी गई। हान को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक योल ने करीब डेढ़ माह पहले इस पद के लिए नामित किया गया था। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया में प्रधानमंत्री पद के लिए नेशनल असेंबली का अनुमोदन अनिवार्य है।
योनहान के अनुसार हान ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा-‘मैंने राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की। अब ऐसे राष्ट्र के निर्माण की पूरी कोशिश करूंगा, जो देशहित और अधिक जिम्मेदार लोगों को प्राथमिकता दे।’ महत्वपूर्ण बात यह है कि हान वर्ष 2007-2008 में सरकार का नेतृत्व करने के साथ अमेरिका में दक्षिण कोरियाई राजदूत के रूप में भी काम कर चुके हैं।