Search
Close this search box.

कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 250 विकेट

Share:

Kagiso Rabada-250 wickets-Test cricket

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज बन गए। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को रबाडा इस मुकाम पर पहुंचे।

शुक्रवार को तीसरे दिन, इंग्लैंड की दूसरी पारी के 37वें ओवर में, रबाडा ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (20) को आउट कर अपना 250वां विकेट हासिल किया। रबाडा से पहले डेल स्टेन (439), शॉन पोलक (421), मखाया एनटिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291) ने 250 से अधिक विकेट लिए हैं।

मैच की बात करें तो, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के विश्व स्तरीय प्रदर्शन और सरेल इरवी के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में केवल तीन दिनों के भीतर ही मेजबान इंग्लैंड को एक पारी और 12 रन से करारी शिकस्त दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। रबाडा ने मैच में 7 और नॉर्टजे ने 6 विकेट लिए।

इस मैच में इंग्लैड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 165 रनों पर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सरेल इरवी (73) के बेहतरीन अर्धशतक और कप्तान डीन एल्गर (47), मार्को जेनसेन (48) व केशव महाराज (41) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 326 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 161 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम केवल 149 रनों पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच एक पारी और 12 रन से जीत लिया।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news