Search
Close this search box.

राजस्थान में हो रही घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मसार करने वाली : आठवले

Share:

Communal Violence In Rajasthan: After Bhilwara, Now Tension In Hanumangarh,  VHP Leader Attacked, Referred To Bikaner | Communal Voilence In Rajasthan:  भीलवाड़ा के बाद अब हनुमानगढ़ में तनाव, VHP नेता पर हमला,

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि जालोर में ऊंच-नीच के भेदभाव के चलते शिक्षक की पिटाई के बाद नौ वर्षीय छात्र की मृत्यु की घटना राजस्थान के लिए शर्मसार करने वाली हैं, साथ ही लोकतंत्र के लिए घातक है।

आरपीआई-(ए) के प्रमुख रामदास आठवले शनिवार को जालोर के ग्राम सुराणा जाने के लिए प्रात: साढे़ 10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे। आठवले ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है, लेकिन राजस्थान में दुराचार के चलते, दलितों और साधु-संतों पर अत्याचार बढ़ा है। ऐसी घटनाएं राजस्थान के लिए शर्मसार कर देने वाली हैं। बालक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ न्याय देने में भी राजस्थान सरकार भेदभाव कर रही है।

मीडिया से मुखातिब होने के बाद सड़क मार्ग से आठवले शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य अशोक झालामंड, आरपीआई नेता डॉ. नवरत्न गुसाईंवाल, गजेंद्र सिंह तंवर, आरपीआई नेता मुंबई दीपक पटेल, नितिन शर्मा, राधामोहन सैनी, नितिन शर्मा के साथ जालोर के ग्राम सुराणा एवं राजपुरा के लिए रवाना हुए। माटी कला बोर्ड के पूर्व सदस्य झालामंड एवं दीपक पटेल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री आठवले रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे एवं प्रात: अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news