मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ जनपदों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
दरअसल, शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व पर देर शाम से शुरु हुई बारिश पूरे प्रदेश में मौसम को सुहाना बना दिया। इस बारिश ने किसानों को थोड़ी बहुत तो राहत पहुंचायी है। बारिश का यह सिलसिला शनिवार और रविवार तक जारी रहेगा, यह उम्मीद मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।
मौसम विभाग के राज्य स्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जनपद सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, जालौन में भारी बारिश से सावधान रहने के लिए भी लोगों से अपील की गई है।
आशा खबर / शिखा यादव