लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे उप्र गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के दो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा कि अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गन्ना आयुक्त कार्यालय में गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर की समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कर्मचारियों के ड्यूटी से लगातार गायब रहने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताई। निदेशक गन्ना शोध परिषद ने बताया कि बर्खास्त कर्मचारियों में गोला केंद्र के मोबीन अंसारी और शाहजहांपुर संस्थान की साधना सक्सेना शामिल हैं।
बैठक में गन्ने की खेती में रसायनों के प्रयोग को कम करने और जैव उत्पादाें के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया गया। मृदा परीक्षण एवं स्वास्थ्य कार्ड वितरण की समीक्षा में पता चला कि परिषद के सेवरही एवं मुजफ्फरनगर केंद्र पर मृदा परीक्षण की प्रगति बहुत धीमी है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए दोनों केंद्रों के प्रभारियों को अधिक से अधिक मृदा परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने को कहा।
आशा खबर / शिखा यादव