लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा छह व सात सितंबर को होगी। 1250 सीटों पर प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड एक सितंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा ओल्ड कैंपस में दो पालियों में होगी।
लविवि व सहयुक्त महाविद्यालयों में पीएचडी नियमित और विवि में पार्टटाइम पीएचडी के लिए प्रवेश प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हुई थी। इस बार पीएचडी में विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 1250 और पार्टटाइम पीएचडी में 42 सीटें मिलाकर कुल 1292 सीटों पर प्रवेश होना है। पहली बार कॉलेजों के स्नातक शिक्षकों को भी पीएचडी कराने का मौका दिया गया है।
कॉलेजों से आवेदन लेकर विवि की ओर से अपने यहां संबंधित डीआरसी से सीटों का निर्धारण किया गया है। इसके आधार पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने कहा कि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक विषय में आवेदन किया है और उसकी प्रवेश परीक्षा एक समय पर तय की गई है तो इसके बारे में दो दिन में मेल से सूचित करें। इसके बाद इसमें संशोधन संभव नहीं होगा।