Search
Close this search box.

मोगादिशु के हयात होटल पर आतंकी हमला,10 की मौत, अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी

Share:

Terrorist Attack On Hyatt Hotel In Somalia Mogadishu Al-Shabaab Group  Claimed Responsibility For The Attack | Somalia के मोगादिशु में आतंकी हमला,  होटल में बम धमाके और गोलियों की बौछार, इस आतंकी

World News: मोगादिशु के हयात होटल पर आतंकी हमला,10 की मौत, अल-शबाब ने ली  जिम्मेदारी | N7 India News

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हयात होटल में देररात हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। सशस्त्र हमलावरों ने कार बम विस्फोट के जरिए इस हमले को अंजाम दिया।गंभीर रूप से जख्मी कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी अभी भी होटल के अंदर मौजूद हैं। सुरक्षाबलों ने होटल को घेर लिया है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने दो कार में बम विस्फोट किया और गोलियां भी चलाईं। एक कार को होटल के पास बैरियर और दूसरी को होटल के गेट से टकराकर विस्फोट किया गया। दोनों कारों में हुए जोरदार धमाके की आवाज से दहशत फैल गई।

सुरक्षा अधिकारी अब्दुकादिर हसन का कहना है कि हयात होटल पर हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकी समूह के लड़ाकों से मुठभेड़ जारी है। आतंकी अभी भी होटल के अंदर छिपे हुए हैं।

इस बीच अल-शबाब ने होटल हयात में हमले की जिम्मेदारी ली है। अल-शबाब लगभग 15 साल से सोमालिया सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news