Search
Close this search box.

मनोहारी झांकियों से श्रीकृष्ण मय हुआ वातावरण, देखें नटवर नागर की तस्वीरें

Share:

Prayagraj News :  राधाकृष्ण की मनोहर झांकी।

रंग-बिरंगे फूलों के मोहक वंदनवार, रंगोलियों, दीपमालाओं और ध्वजा-पताकाओं से सजे मठ-मंदिरों से लेकर घरों तक की छटा बृहस्पतिवार की आधी रात बदल गई। मौका था बंशी बजइया कान्हा के जन्मोत्सव का। भादों की आधी रात रिमझिम फुहारों के बीच कृष्ण भक्तों का ज्वार उमड़ पड़ा। जन्मोत्सव के इस मौके को सोहर, मंगल गीतों, भजनों से संगीतमय बनाया गया।

संगमनगरी में कहीं गोवर्धन पर्वत उठाए कान्हा के दर्शन से भक्त निहाल हुए तो कहीं ग्वाल बालों के साथ राधा-कृष्ण के रास रचाने की। भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी पर रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होते ही बधाई बजने लगी। बलुआ घाट स्थित इस्कॉन मंदिर में रंग-बिरंगे फूलों, झालरों से भव्य झांकी सजाई गई। सूरज ढलने के बाद से ही मंदिर में झांकी दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया।
Prayagraj News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मधवापुर स्थित रुप गौडीय मठ में भगवान का भव्य श्रृंगार किया

मंत्रोच्चार के बीच श्रीकृष्ण भगवान का चांदी के कलश से महाभिषेक किया गया। फिर उन्हें 108 व्यंजनों का भोग अर्पित कर उसे प्रसाद भक्तों को बांटा गया। इस मौके पर स्वामी पूर्णकांतदास, नंदन दास, अद्वैत आचार्य दास समेत कई आचार्यों की मौजूदगी में जन्मोत्सव की धूम मची रही। रूप गौड़ीय मठ में नटवर नागर नंदा की झांकी देखने के लिए रात आठ बजे ही भीड़ लग गई।
Prayagraj News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मधवापुर स्थित रुप गौडीय मठ में सजी झांकी में भगवान को झूला

इसी तरह सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन मंदिर में भी भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। रूप गौड़ीय मठ में भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। भक्तों ने भजन-कीर्तन के जरिए श्रीकृष्ण की महिमा का बखान किया। इसी तरह महाशक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर परिसर स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखध्वनि, नगाड़े की गूंज के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
Prayagraj News :  कृष्ण सुदामा की मनोहर झांकी।

पुजारी श्यामजी पाठक ने प्रसाद वितरित किया। उधर, सिद्धपीठ भोलेगिरि मंदिर में जन्मोत्सव पर मोहक शृंगार कर पूजन किया गया। उधर, त्रिवेणी बांध स्थित देवरहा बाबा सेवाश्रम में डॉ रामेश्वर प्रपन्नाचार्य की देखरेख में बाल रूप कृष्ण का पंचामृत से स्नान कराकर पूजन किया गया। लूकरगंज स्थित श्रीकृष्णा भवन में भी सोमवार को जन्मोत्सव की यादगार झांकी कोविड प्रोटोकॉल में सजाई गई।
विज्ञापन
Prayagraj News :  जन्माष्टमी के मौक पर सजीं झाकियों के साथ सेल्फी लेतीं लड़कियां।

आयोजन सचिव डॉ निखिल सक्सेना की मौजूदगी में भगवान कृष्ण की बाल लीला पर आधारित झांकियां सजाई गईं। रात 12 बजे आरती उतारी गई। इस मौके पर अरुण कुमार सक्सेना, शशि सक्सेना, अमित सक्सेना, नीतेश, आराध्या, निष्ठा समेत कई लोग मौजूद रहे।  इसी तरह मीरापुर स्थित मां ललितादेवी के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। फूलों से शृंगार किया गया। इसी के साथ मंदिर में छह दिवसीय जन्मोत्सव आरंभ हो गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news