बॉलीवुड के निर्माता कुमार मंगत की मां विमला देवी पाठक ने 16 अगस्त को 88 साल की उम्र आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को ओशिवारा श्मशान भूमि में किया गया। शुक्रवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए मुंबई के उपनगर अंधेरी पश्चिम के रहेजा क्लासिक क्लब में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भजन का आयोजन किया गया।
कुमार मंगत पाठक और उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए निर्माता- निर्देशक सुनील दर्शन,लव रंजन, विशाल भारद्वाज, नारायण सिंह, विनोद बच्चन, इंद्र कुमार, रूमी जाफरी, अशोक पंडित, टी सीरीज के भूषण कुमार, अभिनेता जैकी भगनानी जैसे कुछ चिरपरिचित चेहरे ही नजर आए। जिन्होंने दुख की इस घड़ी में कुमार मंगत पाठक और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। विशाल भारद्वाज तो पांच मिनट के लिए आए और निकल गए ।
लम्बे समय तक अजय देवगन के सहयोगी रहे कुमार मंगत पाठक ने साल 2006 की फिल्म ‘ओमकारा’ से बतौर निर्माता अपने करियर की शुरुआत की। कुमार मंगत ने पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले अब तक अक्षय कुमार स्टारर ‘स्पेशल 26’ ‘शिवाय’ ‘ऑल द बेस्ट ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘रेड’, ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। माना जा रहा था कि अजय देवगन इस शोक सभा में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। लेकिन वह नहीं आए, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संवेदना पोस्ट शेयर कर दिया।
कुमार मंगत पाठक ने अजय देवगन के अलावा, अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, सैफ अली खान, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम , अरशद वारसी, जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। लेकिन दुख इस घड़ी में उनके साथ कोई खड़ा नजर नहीं आया। कुमार मंगत पाठक की अगली फिल्म ‘दृश्यम 2’ आने वाली है, जिसका निर्देशन उनके बेटे अभिषेक पाठक ने किया है, वह अपने पिता के साथ फिल्म निर्माण में सहयोगी रहे है। उन्होंने बतौर निर्देशक ‘उजड़ा चमन’ से अपने निर्देशन पारी शुरू की थी। अब वह अजय देवगन को लेकर ‘दृश्यम 2’ का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल है। जो मलयालम फिल्म की रिमेक थी , जिसमे अजय देवगन श्रिया सरन और तब्बू की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
आशा खबर / शिखा यादव