प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के पास वही अधिकार हैं जो बाकी समुदाय के पास हैं। उन्होंने यह बात गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर कही। दुर्गा पूजा के दौरान ढाका में मंडपों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यहां पश्चिम बंगाल की तुलना में अधिक मंडप होते हैं।
प्रधानमंत्री हसीना गुरुवार को हिंदू समुदाय के नेताओं से वार्ता कर रहीं थीं। उन्होंने दूसरे धर्म में विश्वास करने वालों से आग्रह किया कि वे खुद को अल्पसंख्यक न समझें। प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि धर्म से परे देश में रहने वाले हर इंसान के पास समान अधिकार हैं। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश मुस्लिम बहुल देश है।
ढाका ट्रिब्यून अखबार ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा- ‘हम चाहते हैं कि सभी धर्म के लोग समान अधिकार के साथ रहें। आप इस देश के नागरिक हैं। यहां आपके पास समान अधिकार हैं। आपको वही अधिकार मिल रहे हैं जो मेरे पास हैं।’
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल