Search
Close this search box.

जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के लिए बनाएं माखन-मिश्री भोग

Share:

जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के लिए बनाएं उनका प्रिय भोग माखन मिश्री

जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाए जाने वाला त्योहार है। माखन मिश्री भगवान कृष्ण का पर्याय है, इसलिए इसे भोग के रूप में जन्माष्टमी के त्योहार के लिए तैयार किया जाता है। कई तैयारियों के बीच भोग के बाद इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। इस भोग रेसिपी को बनाने के लिए आपको केवल दो मुख्य सामग्री की जरूरत है- घी और मिश्री। बहुत से लोग मलाई के साथ माखन मिश्री भी बनाते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 4-5 दिनों के लिए मलाई इकट्ठा करने की आवश्यकता होती है ताकि आपके पास काफी मलाई हो जाए। इस रेसिपी से झटपट माखन मिश्री बन जाएगी, जिसे आप आसानी से उपलब्ध सामग्री से बना सकते हैं। इस रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें।

माखन मिश्री बनाने के लिए सामग्री- 
1/2 कप घी
6 बर्फ के टुकड़े
4 बड़े चम्मच मिश्री
2 पुदीने के पत्ते

Janmashtami Special:Janmashtami special how to make butter in authentic  way- कृष्ण जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए घर पर बनाएं  मक्खन, जाने रेसिपी

माखन मिश्री बनाने की विधि- 
एक बाउल में बर्फ के टुकड़े डालें। अब प्याले में घी डालिये और व्हिस्कर की सहायता से इसे जल्दी से फेंट लें। फेंटने के एक मिनट के भीतर आप देखेंगे कि माखन बनना शुरू हो जाएगा। चिकना मिश्रण तैयार करने के लिए कुछ मिनट तक फेंटते रहें।

Janmashtami 2019: जन्माष्टमी पर कान्हा को लगाएं माखन मिश्री का भोग, जानें  रेसिपी|janmashtami 2019 recipe makhan mishri prasad recipe bgys – News18  हिंदी

माखन बनने के बाद बर्फ के टुकड़े प्याले से निकाल लीजिए। अब मिश्री को प्याले में डालें और फिर से अच्छी तरह मिला लें। माखन मिश्री को प्याले में निकालिये और दो पुदीने की पत्तियों से सजाइए। अब आपका माखन मिश्री भोग तैयार है। आप इसमें इलायची भी डाल सकते हैं। यह पूरी तरह ऑप्शनल है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news