हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का त्यौहार देश में बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में हम अपने पाठकों को बता रहे हैं टेलीविजन जगत के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में जिन्होंने छोटे पर्दे पर श्रीकृष्ण का किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
नीतीश भारद्वाज
टेलीविजन जगत का जाना माना नाम नीतीश भारद्वाज ने बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था। महाभारत में उनके द्वारा निभाए गए कृष्ण के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे। इस एक किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था।
स्वप्नल जोशी
रामानंद सागर के कृष्णा में स्वप्नल जोशी को भगवान कृष्ण का किरदार निभाने का मौका मिला। स्वप्निल को भी कृष्ण के किरदार में दर्शकों ने काफी पसंद किया और उनकी कृष्ण अवतार में मनमोहक मुस्कान ने हर किसी का दिल जीता। उनके द्वारा निभाए गए कृष्ण के किरदार को आज भी दर्शक याद करते हैं।
सर्वदमन डी बनर्जी
साल 1993 में रामानंद सागर के ही कृष्णा में सर्वदमन डी बनर्जी ने श्री कृष्ण का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में कृष्ण के किरदार में सर्वदमन के अभिनय को हर किसी ने काफी पसंद किया।
विशाल करवाल
द्वारकाधीश- भगवान श्री कृष्ण’ में श्री कृष्ण के किरदार में नजर आये अभिनेता विशाल करवाल के अभिनय ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इस धारावाहिक में विशाल ने श्रीकृष्ण के किरदार को बखूबी निभाया और दर्शकों के दिलों को भी जीता।
इन सब के अलावा सौरभ राज जैन, गगन मलिक, सुमेध मुद्गलकर आदि कलाकारों ने भी श्रीकृष्ण के किरदार में दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल