प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को यहां प्रशासनिक सुधारों पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, गृहमंत्री बामांग फेलिक्स समेत कई मंत्री भी उपस्थित रहे।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में प्रशासनिक सुधारों के अलावा पांच तकनीकी सत्र होंगे। इसमें जन शिकायत निवारण एवं ई-ऑफिस पर पूर्वोत्तर राज्य; उत्तर पूर्वी राज्यों में सुशासन प्रथाएं; जिला सुशासन सूचकांक और सुशासन व्यवहार शामिल हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता आईआईपीए की निदेशक एसएन त्रिपाठी कर रही हैं। उन्होंने शासन में सुधार विषय पर विस्तृत चर्चा की।
आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल