Search
Close this search box.

चाय का मजा डबल करने के लिए बनाएं चीज चिली वड़ा पाव

Share:

चाय का मजा डबल कर कर देगा चीज चिली वड़ा पाव - Yug Jagran

चीज चिली वड़ा पाव देसी स्नैक्स है। यह एक ही समय में मसालेदार और लजीज है। इस डिश में आपको दो फ्लेवर को चखने का मजा मिलता है। आमतौर पर वड़ा पाव के अंदर आलू का वड़ा होता है लेकिन पनीर चिली वड़ा पाव में वड़ा हरी मिर्च और ढेर सारे मसालों से बनाया जाता है। यह वड़ा पाव से अलग लग सकता है, लेकिन स्वाद बेहतरीन है। आप इसे लहसुन की चटनी या अपने पसंदीदा डिप के साथ परोस सकते हैं। वड़ा पाव महाराष्ट्र का मशहूर स्ट्रीट फूड है। यह रोटी और चावल की तरह ही महाराष्ट्रीयनों का मुख्य भोजन है।

चीज चिली वड़ा पाव बनाने की सामग्री- 
2 बड़े चम्मच वनस्पति तेल
6 करी पत्ते
3/4 छोटा चम्मच सरसों का पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
3/4 चम्मच चीनी
1 बड़ा चम्मच नीबू का रस
1/2 कप चने का आटा
1 छोटा चम्मच लहसुन पाउडर

Cheese Chili Vada Pao Recipe : चाय का मजा डबल करने के लिए बनाएं चीज चिली  वड़ा पाव
1/4 कप कद्दूकस किया हुआ लो फैट मोज़ेरेला चीज़
आवश्यकता अनुसार नमक
2 मध्यम आलू
1/2 छोटा चम्मच राई
1 छोटा चम्मच कीमा बनाया हुआ लहसुन
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 कटी हुई हरी मिर्च
1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई हल्दी
1 चुटकी बेकिंग सोडा
1 मुट्ठी कटा प्याज
1 बड़ा चम्मच इमली की चटनी
1 कप कटा हरा धनिया
2 बन्स

Chilli Cheese Vada Pav Recipe - NDTV Food
चीज चिली वड़ा पावड़ी बनाने की विधि-
आलू को उबाल कर मैश कर लें। इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें करी पत्ते, राई, लहसुन, नमक और हरी मिर्च डालें। इसे अच्छे से भून लें। फिर मैश किए हुए आलू और सरसों का पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नींबू का रस, बेसन और चीनी डालें। आंच बंद कर दें और आलू के मिश्रण को एक तरफ रख दें। अब ग्राइंडर में हरा धनिया और हरी मिर्च डालें और फिर मिश्रण डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें और एक तरफ रख दें। एक बाउल में बेसन, हल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालें। इसे मिलाओ। फिर पानी डालें। अब, इसे फिर से मिलाकर भज्जी का घोल बना लें। अंत में गर्म तेल की कुछ बूंदें डालें। इसे मिलाओ। एक कढ़ाई में तेल गरम करें, आलू का मिश्रण लें, इसे बेसन के घोल में डुबोएं. इसके बाद वड़ों को तल कर एक प्लेट में निकाल लें। अब वड़ा पाव बन को स्लाइस करें और इमली की चटनी और लहसुन पाउडर डालें। फिर हरी मिर्च वड़ा रखें और उस पर कद्दूकस किया हुआ पनीर छिड़कें। आपका पनीर चिली वड़ा पाव परोसने के लिए तैयार है। आप अपने पसंदीदा डिप्स के साथ सर्विंग प्लेट पर प्याज के छल्ले डाल सकते हैं।

Cheese Vada Pav Recipe - YouTube

आशा खबर/ रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news