इंतजार की घड़ियां हुईं खत्म। अमर उजाला के ‘घर-घर कान्हा और राधा’ के आयोजन का दिन आ गया। 17 अगस्त को राजभवन के सामने स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन से चूक गए हैं तो अब देरी न करें, सुबह 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार होगा।
इसका रखें ध्यान
– दो श्रेणियों में बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। पहली श्रेणी में तीन साल तक के तो दूसरी में चार से 7 साल तक के बच्चे शामिल होंगे।
– यदि आपके घर में दो बच्चे हैं तो आप राधा-कृष्ण की जोड़ी बनाकर लाएं।
– किसी मित्र, पड़ोसी या अन्य किसी रिश्तेदार के बच्चों के साथ भी जोड़ी बनाई जा सकती है।
– जिनके यहां एक बच्चा है तो आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आपसी समझदारी और सहमति से राधा-कृष्ण की जोड़ी बना मौके पर ही दे सकते हैं।
– पांच राधा-कृष्ण की जोड़ी के साथ-साथ पांच कृष्ण व पांच राधा को अलग-अलग भी पुरस्कृत किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए इस नंबर पर करें व्हाट्सएप – 7617566164
ये जानकारियां दें रजिस्ट्रेशन के लिए – बच्चे का नाम, उम्र, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर
आशा खबर / शिखा यादव
