Search
Close this search box.

पांच विभागों में 87 पदों पर होगी सीधी भर्ती

Share:

UPPSC

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पांच विभागों में 87 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आयोग ने मंगलवार को साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया। इंटरव्यू 25 से 31 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उपप्रधानाचार्य/सहायक निदेशक के सर्वाधिक 74 पद हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 29, 30 एवं 31 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक वास्तुविद नियोजक के एक पद और मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में कार्मिक अधिकारी के एक पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 29 अगस्त को होगा।

इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर रेडियो डायग्नोसिस के छह पदों एवं असिस्टेंट प्रोफेसर एएनएमओ (आब्स एंड गायनी) के दो पदों पर भर्ती के लिए 25 अगस्त और असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूरो सर्जरी के एक पद एवं असिस्टेंट प्रोफेसर कार्डियोलॉजी के एक पद के लिए 26 अगस्त को इंटरव्यू होंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग में प्रवक्ता-इलाज बित तदबीर के एक पद पर भर्ती के लिए 30 अगस्त को इंटरव्यू होगा।

आशा खबर / शिखा  यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news