Search
Close this search box.

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता शरत सक्सेना

Share:

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शरत साल 1972 में अपने सपने को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई आ गए।

फिल्मों में सहायक भूमिका के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता शरत सक्सेना का जन्म 17 अगस्त 1950 को मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ था। शरत सक्सेना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन पढ़ाई करने के बाद भी शरत को इंजीनियरिंग में रुचि नहीं हुई। वह तो अभिनेता बनना चाहते थे। यही कारण था कि साल 1972 में अपने सपने को पूरा करने के उद्देश्य से वे मुंबई आ गए। इसके बाद शुरू हुआ सपने को पूरा करने के लिए संघर्षों का दौर। लेकिन शरत ने हार नहीं मानी फलस्वरूप उनकी मेहनत रंग लाने लगी।

साल 1974 में शरत को अमिताभ बच्चन, मौसमी चटर्जी, प्रेम चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘बेनाम’ में अभिनय करने का मौका मिला। यह शरत की पहली रिलीज फिल्म थी। पर्दे पर उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसके बाद उन्हें हिंदी के साथ तेलुगु, मलयालम, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय करने के ऑफर मिलने लगे। साल 1987 में आई श्रीदेवी और अनिल कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में डागा के किरदार में शरत के अभिनय को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली।

शुरुआत में शरत ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका में ही नजर आये और दर्शकों ने पर्दे पर उन्हें इस रूप में काफी पसंद भी किया ,लेकिन धीरे-धीरे बाद में शरत फिल्मों में विलेन के साथ-साथ सहायक भूमिका के रूप में भी नजर आये और इनके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।

शरत की प्रमुख फिल्मों में काला पत्थर, शक्ति, आखिरी अदालत, शहंशाह, थानेदार, विरोधी, त्रिदेव, खिलाड़ी, घायल, गुलाम, फना ,बागबान, कृष, रेडी,बॉडीगार्ड,बजरंगी भाईजान, दबंग 3 ,तड़प आदि शामिल हैं।

शरत सक्सेना की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम शोभा है। शोभा और शरत के दो बच्चे वीरा और विशाल हैं। शरत सक्सेना अब भी अभिनय जगत में सक्रिय हैं।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news