मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शिमला के ऐेतिहासिक रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाद में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश और यहां के लोग सदैव अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीब रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दायित्वों और व्यस्तताओं के बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी हर वर्ष कुल्लू जिला के प्रीणी गांव आते थे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक प्रखर वक्ता, बेहतरीन सांसद और महान व्यक्तित्व थे।
इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर रिज मैदान पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जनता के नेता के रूप में याद किए जाते हैं , वह तीन बार भारत के प्रधान मंत्री रहे।
कश्यप ने कहा कि दशकों से अटल जी एक ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने अपने उदार विश्वदृष्टि और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता का सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने 1996 में 1998 और 1999 के बीच संक्षिप्त अवधि के लिए और फिर 1999 और 2004 के बीच पूर्ण कार्यकाल के लिए भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया था। वह एक लोकप्रिय जन नेता, उत्साही देशभक्त, गतिशील वक्ता और असंख्य कार्यकर्ताओं की प्रेरणा थे।
आशा खबर / शिखा यादव