– पांच महिला पुलिस कर्मी और पांच बच्चों को मिला पुरस्कार
– गोरखनाथ से प्रारंभ होकर बरगदवा होते हुए पुनः गोरखनाथ समाप्त हुआ मैराथन
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतन्त्रता सप्ताह में मंगलवार को महिला पुलिसकर्मियों एवं पीएसी के बच्चों के लिए मैराथन का आयोजन हुआ। महिला पुलिस कर्मियों ने भी दौड़ लगायी। पुलिस अधीक्षक यातायात ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का प्रारंभ किया। मैराथन दौड़ में प्रथम पांच महिला पुलिस कमियों व बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
यह मैराथन गोरखनाथ से प्रारंभ होकर बरगदवा होते हुए पुनः गोरखनाथ आकर समाप्त हुई। मैराथन का उद्देश्य आम जन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना, सुरक्षा एवं शान्ति के लिए पुलिस बल के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखना था।
इन्हें मिला पुरस्कार
पुरस्कृत होने वालों में रितु मिश्रा, प्रगति यादव, पूनम गिरी, अनिता वर्मा और पूर्णिमा सिंह शामिल रहीं, जबकि प्रथम पांच बच्चों क्रमशः शिवम मिश्रा, सुधांशु निषाद, आदित्य वर्मा, अंशु गौड़ और विनय चौधरी शामिल रहें।
आशा खबर/ शिखा यादव