पहले की अपेक्षा रविवार से बारिश की बूंदे कुछ मेहरबान हुई हैं, लेकिन अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार है। कभी-कभी तेज धूप लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दे रही है। वहीं तेज हवा के कारण बारिश कमजोर पड़ जाती है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में अभी अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। हालांकि यह बारिश खंडवार अलग-अलग दिनों में ही होगी।
मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश की औसत वर्षा चार मिमी रही, जबकि रविवार के दिन ही सामान्य वर्षा 10 मिमी होनी चाहिए अर्थात छह मिमी वर्षा कम हुई। वहीं जून से लेकर अब तक 266.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि 480.1 मिमी वर्षा होनी चाहिए अर्थात इस मौसम में 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
रविवार को जारी आंकड़े के अनुसार कानपुर शहर में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश 23.2 मिमी हुई। वहीं जालौन में 20.8 मिमी बारिश हुई है। बागपत में 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी। वहीं औरेया में 19.2 मिमी, मथुरा में 11.8 मिमी, मुरादाबाद में 5.8 मिमी वर्षा हुई।
मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि तेज हवा के कारण बारिश रूक कर नहीं हो पा रही है। आने वाले दिनों में जगह-जगह पर अच्छी बारिश की संभावना है। हालांकि यह बारिश एक साथ पूरे प्रदेश में होने की संभावना कम बन रही है।
आशा खबर / शिखा यादव