हिंदुस्तान युवा उत्थान समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त अवसर पर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सह संयोजक रजनीकांत ने उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे कहा की आज हमारे देश को आज़ाद हुवे ७५ वर्ष होगये जिसे हम अमृत महोत्सव के रूप में मन रहे है आज हम सब भारत वासियों के लिए गर्व की बात है की हमारा देश अब आत्मनिर्भर हो रहा है आज लालकिले के प्रांगन में जिन 21 तोपों की सलामी दी गयी वो सभी पूर्णतया अपने स्वदेश में निर्मित हुवे है यही तो है आत्मनिर्भर भारत होने की पहचान ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारिया बहुत बढ जाती है सामाजिक कार्यकर्ता रचनातमक कार्य योजनाओं में निरंतर लगे रहते है और समाज में नव चेतना जगाते रहते है और आप सब एक सजग प्रहरी के रूप में समाज में निरंतर कार्य करते है आप सभी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर रजनीकांत , विपुल कुमार श्रीवास्तव , अनूप कुमार , अमरीश कांत , शैलेश त्रिपाठी , कु रिद्धि , रेशमा पटेल , उर्वशी विश्वकर्मा , शिखा यादव , देवेश श्रीवास्तव आदि सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे